बांग्लादेश से आये उच्चस्तरीय डेलिगेशन सदस्यों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों को देखा

वाराणसी। राइस फोर्टिफिकेशन व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत फोर्टिफाइड राइस वितरण के संदर्भ में अध्ययन के लिए बांग्लादेश का एक उच्चस्तरीय डेलिगेशन 13 दिसम्बर को जनपद में पहुंचा। डेलिगेशन द्वारा आज बुधवार को ग्राम पंचायत-जगदीशपुर विकास खण्ड- चोलापुर के उचित दर विक्रेता निर्मला देवी की उचित दर दुकान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय वितरण कार्य चल रहा था, जिसमें वितरित होने वाला खाद्यान्न फोर्टिफाइड राइस था। फोर्टिफाइड राइस के संबंध में संबंधित उचित दर विक्रेता व मौके पर उपस्थित कार्ड धारको से जानकारी प्राप्त की गयी, जिसके कम में उनके द्वारा फोर्टिफाइड राइस के गुणों के संबंध में
बताया गया। साथ ही उक्त ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय, पोषण वाटिका तथा आगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया तथा फोर्टिफाइड राइस के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी प्रकार डेलिगेशन द्वारा ग्राम पंचायत- समोगरा, विकास खण्ड-पिण्डरा, तहसील पिण्डरा के प्रकाश सोनकर उचित दर विक्रेता की उचित दर दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय वितरण कार्य चल रहा था, जिसमें वितरित होने वाला खाद्यान्न फोर्टिफाइड राइस था फोर्टिफाइड राइस के संबंध में संबंधित उचित दर विक्रेता व मौके पर उपस्थित कार्डधारको से जानकारी प्राप्त की गयी, जिसके कम में उनके द्वारा फोर्टिफाइड राइस के गुणों के संबंध में बताया गया। साथ ही उक्त ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण कर फोर्टिफाइड राइस के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।
उक्त निरीक्षण में फरीदा परवीन, डायरेक्टर जनरल मो० फिरदौस बेगम, ज्वाइण्ट सेक्रेटरी, मकसूदा बेगम सिद्दीका डिप्टी सेकेटरी, मो० अफीफ अल महमूद भुइयान, डिप्टी डायरेक्टर, मो० महबोबोर रहमान, प्रोग्रामर पॉलिसी आफिसर व मो० आकिब अवरार प्रोग्रामर आफिसर के अलावा गुलाब चन्द्र क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संबंधित पूर्ति निरीक्षकगण उदय राज, संजय सिंह व विवेक कुमार तिवारी, आपूर्ति लिपिक उपस्थित थे।

About Author

error: Content is protected !!