मुख्यमंत्री बुनकर सौर उर्जा योजना में सामान्य पावरलूम बुनकर हेतु 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान

वाराणसी। सहायक आयुक्त, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र अर्न्तगत जनपद वाराणसी, चन्दौली, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र के पावरलूम बुनकरों/समिति/यूनिट के उत्थान हेतु मुख्यमंत्री बुनकर सौर उर्जा योजना का संचालन किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि चूँकि नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में अधिकॉश बुनकरों द्वारा डीजल जनरेटर का उपयोग पावरलूम के संचालन हेतु किया जाता है, जिसके फलस्वरूप वायु प्रदूषण का संकट बढता है एवं उत्पादन की लागत में वृद्धि भी होती है इसका संज्ञान लेते हुये बुनकरो को गैर परम्परागत ऊर्जा/सौर ऊर्जा का लाभ दिलाने पर्यावरण की रक्षा एवं बुनकरो के उत्पादन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा में बनाये रखने हेतु अनुदानित दर पर यूपी नेडा के माध्यम से सौर ऊर्जा संयन्त्र दिये जाने का प्रस्ताव है। वाराणसी परिक्षेत्र के पावरलूम बुनकरो/समिति/यूनिट से निवेदन है कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु किसी भी कार्य दिवस में योजना की गाईड लाईन के अनुसार आवेदन हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। योजना में सामान्य पावरलूम बुनकर हेतु 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं शेष 50 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतो से जमा करना पडेगा तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के हथकरघा बुनकर हेतु योजना में 75 प्रतिशत अनुदान एवं शेष 25 प्रतिशत स्वयं अपने स्रोतो से जमा करना पड़ेगा।

About Author

error: Content is protected !!