जी २० की अध्यक्षता हर भारतीय के लिए बड़ा अवसर – डॉ नीलकंठ तिवारी
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच जी-२० की भारत को अध्यक्षता मिलने से वैश्विक मंच पर देश का महत्व बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि न्यू इंडिया अब तेजी से आकार ले रहा है।यह विचार काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के वार्षिक खेल उत्सव “आनंद चंदोला खेल महोत्सव”के तहत हुई खेल स्पर्धाओं के गणतंत्र दिवस पर पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पत्रकारों के बीच शहर दक्षिणी के विधायक और पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी ने व्यक्त किए।डॉ नीलकंठ तिवारी ने आगे कहा कि भारत को जी२० की अध्यक्षता मिलना यह दर्शाता है कि भारत वैश्विक ताकतों के बीच विश्व नेता बन कर उभरा है।हर भारतीय के लिए यह बड़ा अवसर है। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेलों पर भी ध्यान दे दी रहीं हैं। मीडिया की सकारात्मक भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि अपनी विरासत सहेज कर रखने के साथ ही हमें अधिकार से पहले कर्तव्य पर फोकस करना चाहिए।इस अवसर पर कैरम, शतरंज, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
संघ के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह ने स्वागत, महामंत्री डॉ अत्रि भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन और संचालन रोहित चतुर्वेदी ने किया। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी और मंत्री पंकज त्रिपाठी ने डा नीलकंठ तिवारी का माल्यार्पण किया। संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव और क्लब के कोषाध्यक्ष शंकर चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता ,कमलेश चतुर्वेदी,पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, उमेश गुप्ता,कृष्णदेव नारायण राय, योगेश गुप्त,शुभाकर दूबे, दीनबंधु राय ,बीबी यादव, राजनाथ तिवारी, ए के लारी , शैलेश चौरसिया सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के अधिष्ठाता डॉ अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व सामाजिक वृंद उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हुए सांस्कृतिककार्यक्रम में बाल कलाकार शान्हवी वशिष्ट ने खूबसूरत भावनृत्य प्रस्तुत किया। जादूगर मनीष कुमार के जादू के दर्शक मुरीद हुए तो वहीं योगेश फिलिप ने मधुर गीत प्रस्तुत किए।