भारतपे ने वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म के साथ की साझेदारी

प्रयागराज- फिनटेक उद्योग में भारत के अग्रणी नामों में से एक भारतपे ने आज वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म (डब्ल्यूईपी) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे भारत में महिला उद्यमियों की व्यावसायिक विकास की यात्रा में सहयोग करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। साझेदारी के तहत एक ऐसे मजबूत ईकोसिस्टम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें देशभर के विभिन्न हिस्सों से महिला उद्यमियों को एक प्लेटफॉर्म पर एकत्र किया जाएगा। साथ ही, उन्हें आवश्यक डोमेन ज्ञान के साथ-साथ अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए वित्तीय और तकनीकी जानकारी से लैस भी किया जाएगा। फोकस क्षेत्र अपनी तरह के पहले एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म के विकास की सुविधा प्रदान करेगा जो सहकर्मी सहायता, सलाह, नेटवर्किंग चैनल और लर्निंग रिसोर्सेज की एक विस्तृत रेंज तक पहुंच प्रदान करता है। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारतपे के सीएफओ और अंतरिम सीईओ नलिन नेगी ने कहा, ‘‘हालांकि भारत एक स्टार्टअप और यूनिकॉर्न हब है, लेकिन देश में महिला उद्यमियों की हिस्सेदारी अभी भी कम है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत में महिलाओं के बीच उद्यमिता से संबंधित संभावनाआंे को सामने लाना अभी बाकी है। अनलॉक करने की एक बड़ी अप्रयुक्त क्षमता है। वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म देश में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रिय है, और हमें उनके साथ साझेदारी करने पर गर्व है, क्योंकि महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के मामले में हम दोनों संगठनों का विजन एक समान है।’’भारतपे ग्रुप द्वारा कॉर्पारेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल ‘भारतपे केयर्स’ के तहत लॉन्च की गई यह साझेदारी नए और विश्वसनीय फिनटेक समाधानों के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाने की ब्रांड फिलॉस्फीके अनुरूप है। यह विशिष्ट पहल भारतपे कंपनी पेबैक के सीएसआर कार्यक्रम के तहत है।
साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म के मिशन डायरेक्टर अन्ना रॉय ने कहा, ‘‘हमारे देश में उद्यमशीलता का ईकोसिस्टम तेजी से फल-फूल रहा है, लेकिन महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों को अभी भी सामाजिक पूर्वाग्रहों के कारण बड़े पैमाने पर सपोर्ट की जरूरत है। पूरे देश में महिला उद्यमियों को नेटवर्किंग चैनलों और सलाह के अवसरों से बाहर किए जाने के कारण नुकसान का सामना करना पड़ता है। वूमैन एंटरप्रेन्योरशिप प्लेटफॉर्म एक सार्वजनिक निजी पहल है जिसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के नेटवर्क का लाभ उठाकर उन महिला उद्यमियों को निरंतर समर्थन प्रदान करना है, जो इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं। भारतपे का प्रयास रहेगा कि महिला उद्यमियों को आवश्यक डोमेन ज्ञान से लैस किया जाए, ताकि वे अपने कारोबार को और आगे बढ़ा सकें। इसके लिए विशिष्ट क्षेत्रों के आसपास क्यूरेट किए गए शिक्षण स्रोतों के विकास की सुविधा प्रदान की जाएगी।

About Author

error: Content is protected !!