बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने दावा प्रक्रिया को किया और आसान

ओडिशा- निजी क्षेत्र के प्रमुख जीवन बीमा प्रदाता कंपनियों में से एक बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने ओडिशा में हाल ही हुई दुखद ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना जताई है। कंपनी ने संकट के इस समय में उनके साथ एकजुटता से खड़े होने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया है और रेल दुर्घटना से प्रभावित अपने पॉलिसी धारकों के लिए दावा प्रक्रिया को और आसान बनाया है। कंपनी ने इस आपदा से प्रभावित अपने पॉलिसीधारकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष प्रावधान भी लागू किए हैं।इस कठिन समय के दौरान प्रभावित पॉलिसीधारकों के सामने आने वाली अपार चुनौतियों को समझते हुए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने इस घटना के कारण प्रभावित अपने ग्राहकों के लिए मृत्यु और दिव्यांगता संबंधी दावों को जल्द निपटाने के लिए इन्हें प्राथमिकता देने की घोषणा की है। कंपनी ने पॉलिसी संबंधी इन दावों को तेजी से निपटाने के लिए एक त्वरित प्रक्रिया स्थापित की है।प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, बजाज आलियांज लाइफ़ इंश्योरेंस ने न्यूनतम दस्तावेजों को सूचीबद्ध किया है। ये ऐसे दस्तावेज हैं, जिन्हें नामितियों, कानूनी उत्तराधिकारियों या पॉलिसीधारकों को अपने दावों के साथ जमा कराना आवश्यक है। इन दस्तावेजों को नीचे दिए गए सुविधाजनक तरीकों में से किसी एक के माध्यम से जमा कराया जा सकता है-
• कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002097272 पर कॉल करें
• देश भर में 510 से अधिक शाखाओं में से किसी एक निकटतम शाखा पर जाएँ
• हमें ईमेल करें- claimsscanning@bajajallianz.co.in
कंपनी संबंधित अधिकारियों से मृतकों की सूची प्राप्त करने के लिए भी प्रयास कर रही है और प्रभावित परिवारों तक सक्रिय रूप से पहुंचने के लिए अतिरिक्त प्रयास करेगी।

About Author