लखनऊ मण्डल के सफदरगंज से रसौली सेक्शन (9.945 किमी) में नव निर्मित दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल द्वारा दिनांक 28.06.2023 को इस दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए स्पीड ट्रायल किया जायेगा।
रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें।