बेंगलुरू : अमेज़न ने घोषणा की है कि फायर टीवी के ग्राहक अब प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्सद, डिज़्ुनी+हॉटस्टा र, ज़ी5, ज़ियो सिनेमा, इत्याइदि सहित 12,000 से अधिक ऐप्स में एक मिलियन से ज्यासदा मूवीज और टीवी शो एपिसोड्स को स्ट्रीीम कर सकेंगे और मिनीटीवी, यूट्यूब, एमएक्सम प्लेसयर, टीवीएफप्ले , यप्पजटीवी, आदि जैसे प्ले्टफॉर्म्स के मुफ्त/विज्ञापन-समर्थित कंटेन्ट् का मजा ले सकेंगे। फायर टीवी यूजर्स ऐप्स को स्ट्रीऔम करने के अलावा अपने होम स्क्रीरन पर डीटीएच सेट-टॉप-बॉक्स से कलर्स, सेट इंडिया, डिस्कीवरी, न्यू ज18, डीडी नेशनल, आज तक, ज़ी न्यूज और इंडिया टूडे जैसे 70+लाइव चैनलों को एक्सेसस भी कर सकेंगे।
आगामी प्राइम डे के दौरान प्राइम कस्टीमर्स प्राइम डे 2023 को अमेज़न के उपकरणों, जैसे कि फायर टीवी स्टिक लाइट , फायर टीवी स्टिक और फायर टीवी स्टिक 4 के मैक्स पर 55 प्रतिशत की छूट के साथ बड़ी बचत कर सकते हैं, जिसकी शुरूआत 15 जुलाई को दोपहर 12.00 बजे होकर 16 जुलाई, 2023 तक चलेगी। फायर टीवी स्टिक को एच डी एम आई पोर्ट द्वारा किसी भी टेलीविजन से जोड़कर स्ट्रीयमिंग को आसान बनाया जा सकता है और स्माइर्ट टीवी के अनुभव में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें ऐप जल्दीज़ स्टाटर्ट होता है, स्ट्रीयमिंग तेज होती है और कंटेन्टा को वॉइस कमांड्स से सर्च करने तथा प्ले।बैक को कंट्रोल करने के लिये इसके साथ एलेक्सा वॉयस रिमोट आता है।
अमेज़न डिवाइसेस इंडिया के निदेशक एवं कंट्री मैनेजर पराग गुप्ताल ने बताया, “स्ट्रीसमिंग को लेकर भारतीय दर्शकों की पसंद तेजी से विकसित हो रही है। आज के दर्शकों को वीडियो मनोरंजन के ज्या्दा विकल्पब, बेहतर सर्च, निजी रिकमंडेशंस, वेब शोज और डीटीएच के बीच शानदार इंटरफेस, आदि सभी अपने टीवी होम स्क्रीसन पर चाहिये। फायर टीवी उपकरणों से ग्राहक बेहतर सेलेक्शलन, तेज स्ट्रीामिंग के साथ मनोरंजन का अपना अनुभव बेहतर बना सकते हैं और एलेक्सा के साथ स्माेर्ट घर के लिये अपनी कोशिश भी शुरू कर सकते हैं। यह आसान और किफायती है।”
भारत के हर घर में फायर टीवी स्टिक जरूर होना चाहिये। नीचे कुछ खूबियों के बारे में बताया जा रहा है, जो टीवी देखने के अनुभव को ज्यारदा स्माहर्ट बनाती हैं:
विभिन्नख जोनर और कैटैगरीज में ऐप्सं के एक व्याजपक सेलेक्शकन तक पहुँच: ग्राहक कॉमेडी, खेल, एक्शनन, स्वाीस्य्र एवं तंदुरुस्तीस, यात्रा, गेमिंग जैसे जोनर्स में कंटेन्ट और बच्चोंन से सम्बंपधित कंटेन्टी को एक्से स करने के लिये सब्स क्रिप्शीन या मुफ्त/विज्ञापन-समर्थित ऐप्सत को चुन सकते हैं। उदाहरण के लिये, तंदुरुस्तीऔ के शौकीन लोग कल्ट फिट जैसे ऐप्सए को एक्सेरस कर सकते हैं, ताकि अपने लिविंग रूम्स से ही सेहतमंद जीवनशैली बनाये रखने की शुरूआत कर सकें। हिल क्लयब रेसिंग, बीच बगी रेसिंग और लूडो किंग गेमिंग के रोमांचक अनुभव देते हैं। फायर टीवी यूजर्स यूट्यूब किड्स, वूट किड्स और हैप्पीक किड्स जैसे ऐप्सअ के द्वारा बच्चोंी के अनुकूल मनोरंजन की एक विविधता तक भी पहुँच सकते हैं। अमेज़न की पिछले साल की फायर टीवी स्ट्रीमिंग ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार फायर टीवी यूजर्स ने कॉमेडी, हॉरर और कार्टून जैसे जोनर में सबसे ज्या दा कंटेन्टत सर्च किया।
कंटेन्टस को तेजी से सर्च और स्ट्रीाम करना: ग्राहक एलेक्सा सर्च कॉमेडी मूवीज’’ जैसी आसान वॉइस कमांड्स का इस्तेटमाल कर ऐप्सस और कंटेन्टन की लाइब्रेरी को सुविधाजनक रूप से संचालित कर सकते हैं और अपने अनुभव को ज्याकदा सहज और परेशानी रहित बना सकते हैं। फायर टीवी स्टिक से स्टै ण्डार्ड वाईफाई की तुलना में स्ट्री मिंग ज्याऔदा तेज होती है और कनेक्शान कम टूटता है। इसके अलावा, फायर टीवी स्टिक में चालू क्वााड-कोर प्रोसेसर के साथ यूजर्स तेजी से अपनी चहेती मूवीज और शोज को सर्च करके लॉन्ची कर सकते हैं और कुछ ही सेकंड में ऐप्सक को बदल सकते हैं।
टीवी के होम स्क्रींन से स्माबर्ट होम प्ला यंसेज को कंट्रोल करें एलेक्सा पर अंग्रेजी, हिन्दीव और हिंग्लिश में आसान से वॉयस कमांड्स के जरिये, ग्राहक बल्बो, एसी, पंखों, स्माचर्ट कैमरा इत्या दि सहित कॉम्पैरटिबल स्माफर्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं। बस आपको कहना है, एलेक्सा शो मी माय स्माकर्ट होम डैशबोर्ड’’ – और आप फायर टीवी को अपने स्मालर्ट होम के लिये एक हब बना सकते हैं।