आयुष मंत्री श्री डॉ.दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के करकमलों द्वारा श्री फर्टिलिटी का उद्घाटन

वाराणसी । आर डी हॉस्पिटल के तत्वावधान में हैदराबाद की चर्चित फर्टिलिटी सेंटर श्री फर्टिलिटी का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री श्री डॉ.दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वाराणसी) डॉ. संदीप चौधरी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए आर डी हॉस्पिटल के संस्थापक श्री ओ॰पी द्विवेदी ने अपने इस नये उद्यम के विषय में विस्तार से बताया, कठिन चयन प्रणाली और परिश्रम के पश्चात् उन्होंने श्री आईवीएफ़ को वाराणसी में आमंत्रित किया जिससे ना सिर्फ़ शहर, अपितु संपूर्ण पूर्वांचल के परिवार लाभान्वित हो सकें, निसंतान को संतान का सुख मिले इससे बड़ी सेवा और क्या होगी ; इसी के मद्देनजर उन्होंने ये पहल की। इस मौके पर उन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार भी व्यक्त किया कि किस प्रकार अनेक योजनाओं एवं प्रणालियों में सुधार के कारण वह इस उधम को सहज ही शुरू कर पाये। श्री फर्टिलिटी के संस्थापक डॉ प्रवीण शिंदे अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे, डॉ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में बताया की उनका यह उपक्रम विगत २५ वर्षों से हैदराबाद में काम कर रहा है और अब तक ४०,००० से अधिक परिवार इससे लाभान्वित हो चुके हैं । डॉ हिमांशु द्विवेदी ने आयुष मंत्री एवं मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया और मीडिया से बातचीत में अवगत कराया की आर डी हॉस्पिटल अगले वर्ष तक १०० बेड का वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल वाराणसी के लोगों के लिए शुरू हो जाएगा, जहां देश और विदेश के बड़े डॉक्टर समय समय पर अपनी सेवा देते रहेंगे। इस मौक़े पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मशहूर लेखिका डॉ नीरजा माधव व रामलला अयोध्या के पोशाक डिज़ाइन करने वाले फैशन डिज़ाइनर मनीष त्रिपाठी भी मौजूद रहे ।

About Author

error: Content is protected !!