आधुनिक युग में कंप्यूटर अत्यंत महत्वपूर्ण उपकरण है। कंप्यूटर का हमारे जीवन पर इतना गहरा असर है की इसके बगैर हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी ही थम जाएगी। एक सर्वेक्षण के अनुसार कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाले 65 प्रतिशत लोग धीमे कंप्यूटर की समस्या का सामना करते हैं। इस सर्वेक्षण में 32 प्रतिशत लोगों ने शिकायत की कि उनके धीमे कंप्यूटर उनकी परफॉर्म करने की काबिलियत पर बुरा असर डाल रहे हैं।आपके पास जो सबसे अच्छे एस एस डी विकल्प हैं उनमें से एक है डब्लू डी ब्लू एस एन 570 एन वी एम ई एस एस डी जो 2 टी बी तक की स्टोरेज क्षमता के साथ आती है। यह शक्तिशाली इंटरनल ड्राइव वैस्टर्न डिजिटल की सर्वश्रेष्ठ एस ए टी ए एस एस डी एस से पांच गुना रफ्तार देती है ताकी आप अपनी कल्पनाशीलता को उड़ान भरने दें और पीसी लैग या लोड टाइम्स के बारे में कम चिंता करें।
अगर आप भी धीमे हो चुके अपने कंप्यूटर के साथ संघर्ष कर रहे हैं और अक्सर आप के मन में आता है की उसे उठा कर फेंक दें, तो ऐसा करने की जरूरत नहीं और न ही आपको नया कंप्यूटर खरीदने की आवश्यकता है। हम आपको कुछ क्विक फिक्स तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने कंप्यूटर की परफॉरमेंस में इज़ाफा कर सकते हैं, और इस पर कोई बड़ा खर्चा भी नहीं आएगा।
स्टोरेज डिवाइस को अपग्रेड कीजिए- अपने कंप्यूटर की रफ्तार बढ़ाने के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है उसकी स्टोरेज ड्राइव को अपग्रेड करना। अपने कंप्यूटर में लगी हार्ड डिस्क ड्राइव की जगह इंटरनल एस एस डी लगा कर आप अपने कंप्यूटर को अपग्रेड कर सकते हैं और इससे आपके कंप्यूटर की परफॉरमेंस बहुत बढ़ जाएगी। एच डी डी के मुकाबले एस एस डी ज्यादा तेज़ होती है।
रैंडम ऐक्सैस मैमरी को अपग्रेड करें – अगर आपको कॉन्टेंट क्रिएशन और वीडियो ऐडिटिंग में आनंद आता है तो कंप्यूटर की रैंडम ऐक्सैस मैमरी को अपग्रेड करना एक और तरीका है अपनी परफॉरमेंस में सुधार करने का। रैंडम ऐक्सैस मैमरी को अपग्रेड करने से धीमे कंप्यूटर की परफॉरमेंस में तुरंत इज़ाफा होता है। कंप्यूटर के आधार पर और कितनी मैमोरी चाहिए इसके आधार पर मैमोरी अपग्रेड की लागत अलग-अलग होती है। वीडियो ऐडिटिंग और गेमिंग जैसे कार्यों में आपके पास जितनी अधिक रैंडम ऐक्सैस मैमरी होगी, उतना ही बढ़िया आउटपुट होगा। ज्यादा रैंडम ऐक्सैस मैमरी से यह सुविधा मिलती है की बैकग्राउंड में ज्यादा ऐप्स काम कर सकते हैं और बिना कंप्यूटर धीमा हुए आप ज्यादा टैब्स खोल कर रख सकते हैं।
जी पी यू अपग्रेड- जब आप ऐडवांस्ड गेम्स या कंप्यूटेशन के लिहाज़ से पेचीदा प्रोग्राम (सांख्यिकी व डाटा माइनिंग) के लिए अतिरिक्त परफॉरमेंस या फंक्शनेलिटी की तलाश में हो तो जी पी यू अपग्रेड करने में समझदारी है। जी पी यू एस नॉन-गेमिंग ऐप्लीकेशंस (वीडियो ऐडिटिंग समेत) के लिए भी उपयोगी हैं क्योंकि ये दक्षता से अन्य प्रक्रियाएं भी चला सकते हैं जिनमें समानांतर रूप से भारी मात्रा में डाटा का इस्तेमाल शामिल होता है। हालांकी, अगर आप एक पेशेवर गेमर हैं तो क्वालिटी 3डी ऐनिमेशन के लिए सबसे पहले आपको जी पी यू को ही अपग्रेड करना चाहिए। जी पी यू खरीदते वक्त अपने मॉनिटर का रिज़ोल्यूशन जांच लें, सर्वोत्तम आउटपुट के लिए यह जरूरी है। अगर आपका सी पी यू पुराना है तो ध्यान रखें की आपका ग्राफिक कार्ड प्रोसैसर के संग कम्पैटिबल हो।