भारत की आजादी का अनजाना अध्‍याय देखिये; निखिल आडवाणी ने एक दिलचस्‍प सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के लिये सोनी लिव के साथ भागीदारी की

सोनी लिव और एमी एंटरटेनमेंट ने दर्शकों के लिये बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘‘फ्रीडम एट नाइट’’ लाने के लिये भागीदारी की है। यह दिलचस्‍प पॉलिटिकल ड्रामा भारत की आजादी की लड़ाई के इर्द-गिर्द है और इसमें विभाजन के दौर की अनकही कहानियाँ और महत्‍वपूर्ण क्षण दिखाये गये हैं। सिद्धांत गुप्‍ता, चिराग वोहरा और राजेन्‍द्र चावला जैसे शानदार कलाकार जवाहरलाल नेहरू, महात्‍मा गांधी और सरदार वल्‍लभभाई पटेल जैसी मशहूर हस्तियों की भूमिका निभा रहे हैं। यह सीरीज दुनियाभर के दर्शकों को पसंद आएगी।एमी एंटरटेनमेंट (मोनिषा आडवाणी और मधु भोजवानी) द्वारा स्‍टूडियोनेक्‍स्‍ट और सोनी लिव के साथ भागीदारी में निर्मित, इस सीरीज के शोरनर और निर्देशक हैं निखिल आडवाणी। इसे अभिनंदन गुप्‍ता, अद्वितीय कारेंग दास, गुनदीप कौर, दिव्‍या निधि शर्मा, रेवंता साराभाई और एथन टेलर ने लिखा है।अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट ‘फ्रीडम एट नाइट’ के बारे में बात करते हुए, निर्देशक निखिल आडवाणी ने कहा, ‘‘यह शो अटूट समर्पण और दृढ़-संकल्‍प का नतीजा है। इसके लिये उस मशहूर किताब पर दानिश खान के साथ हुई बातचीत से प्रेरणा‍ मिली थी। पूरे सफर में प्रामाणिकता को लेकर हमारी प्रतिबद्धता अटूट रही है। यह शो स्‍वाधीनता आंदोलन के दिग्‍गजों जैसे महात्‍मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्‍लभभाई पटेल, को दी गई एक श्रद्धांजलि है जिन्‍होंने बड़ी हिम्‍मत से आजादी की लड़ाई का नेतृत्‍व किया। एमी एंटरटेनमेंट की ओर से हम इस कहानी की पेशकश करते हुए बहुत खुश हैं, क्‍योंकि इसमें आधुनिक भारत का सार नजर आता है। इसके लिये सोनी लिव से बेहतर कोई प्‍लेटफॉर्म नहीं था। सोनी लिव ऐसा कंटेन्‍ट दिखाने में अग्रणी है, जो भारत की धरोहर की सराहना करता है और दुनियाभर के दर्शकों को पसंद भी आता है।’’‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ देखिए जल्‍द ही सिर्फ सोनी लिव पर!

About Author