रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्नलिखित गाड़ियों के सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की संख्या बढ़ाये जाने के फलस्वरूप रेक संरचना में निम्नवत परिवर्तन किया गया है।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर काशीदादर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 04 नवम्बर, 2024 से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेन्ट्रीकार का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 , वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03 कोच लगाये जाते थे ।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15097/15098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस में भागलपुर से 21 नवम्बर, 2024 से तथा जम्मूतवी से 19 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, पेन्ट्रीकार का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर से 07 नवम्बर, 2024 से तथा कानपुर अनवरगंज से 08 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15022/15021 गोरखपुर-शालिमार-गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस में गोरखपुर से 11 नवम्बर, 2024 से तथा शालिमार से 12 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15048/15047 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर पुर्वान्चल एक्सप्रेस में गोरखपुर से 17 नवम्बर, 2024 से तथा कोलकाता से 18 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच लगाया जाता था ।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15050/15049 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर एवं कोलकाता से 20 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच लगाया जाता था ।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15052/15051 गोरखपुर-कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 21 नवम्बर, 2024 से तथा कोलकाता से 22 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच लगाया जाता था ।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15028/15027 गोरखपुर-सम्बलपुर-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस में गोरखपुर से 19 नवम्बर, 2024 से तथा सम्बलपुर से 21 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच लगाया जाता था ।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15001/15002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से 11 नवम्बर, 2024 से तथा देहरादून से 09 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 07 कोच लगाया जाता था ।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15008/15007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में लखनऊ जं. से 18 नवम्बर, 2024 से तथा वाराणसी सिटी से 19 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 कोच लगाया जाता था । इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी का 07 कोच लगाया जाता था ।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15054/15053 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में लखनऊ जं. से 20 नवम्बर, 2024 से तथा छपरा से 21 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 08 कोच लगाया जाता था ।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में लखनऊ जं. एवं पाटलिपुत्र से 25 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 08 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 05, सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान का 09 कोच लगाया जाता था ।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में बनारस से 04 नवम्बर, 2024 से तथा नई दिल्ली से 05 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस शिवगंगा एक्सप्रेस में बनारस से 07 नवम्बर, 2024 से तथा नई दिल्ली से 08 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 22582/22581 नई दिल्ली-बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस में नई दिल्ली से 11 नवम्बर, 2024 से तथा बलिया से 12 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09 कोच लगाये जाते थे।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में बनारस से 04 नवम्बर, 2024 से तथा नई दिल्ली से 05 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09 कोच लगाये जाते थे।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस में बनारस से 10 नवम्बर, 2024 से तथा रामेश्वरम से 13 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 कोच लगाये जाते थे।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15119/15120 बनारस-देहरादून-बनारस एक्सप्रेस में बनारस से 06 नवम्बर, 2024 से तथा देहरादून से 07 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी श्रेणी के 06 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस में मऊ से 12 नवम्बर, 2024 से तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 15 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी श्रेणी के 08 कोच लगाये जाते थे।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 22539/22540 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल-मऊ एक्सप्रेस में मऊ से 15 नवम्बर, 2024 से तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 16 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी श्रेणी के 08 कोच लगाये जाते थे।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15181/15182 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस में मऊ से 09 नवम्बर, 2024 से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनामी श्रेणी के 07 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15115/15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में छपरा से 09 नवम्बर, 2024 से तथा दिल्ली से 10 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस में छपरा एवं मथुरा जं. से 04 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 कोच लगाये जाते थे।

– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस में छपरा से 04 नवम्बर, 2024 से तथा दुर्ग से 05 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15114/15113 छपरा कचहरी-गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में छपरा कचहरी से 19 नवम्बर, 2024 से तथा गोमती नगर से 20 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 15083/15084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस में छपरा से 21 नवम्बर, 2024 से तथा फर्रुखाबाद से 22 नवम्बर, 2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे। इसके पूर्व इस गाड़ी की कोच संरचना में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 कोच लगाये जाते थे।
– रेक संरचना में परिवर्तन के फलस्वरूप 14612/14611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 11 जुलाई, 2024 से तथा गाजीपुर सिटी से 12 जुलाई, 2024 से एल.एस.एल.आर.डी. का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, पेन्ट्रीकार का 01, वातानुकूलित तृतीय इकोनाॅमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

About Author