नई दिल्ली,: भारतपे, भारत की एक प्रमुख फिनटेक कंपनी है। भारतपे ने अपने प्लेटफार्म पर सभी मर्चेंट पार्टनर्स के लिए सुरक्षित लोन की पेशकश की है। पहले चरण में कंपनी ने अपने मौजूदा मर्चेंट पार्टनर्स के लिए दो पहिया लोन और म्युचुअल फंड्स के जरिए लोन (LAMF) देने की सुविधा शुरू की है। भारत पर ने दो पहिया लोन के लिए ओटीओ कैपिटल के साथ और म्युचुअल फंड्स पर लोन के लिए वॉल्ट मनी के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी अगले चरण में ऐसे मल्टी-प्रोडक्ट और मल्टी-लेंडर आफरिंग में विस्तारित करने की योजना बना रही है। इस सुविधा की लॉन्चिंग पर भारत पे की सीईओ नलिन नेगी ने कहा -“भारतपे ने 2018 में लाखों ऑफलाइन मर्चेंट पार्टनर्स को नए जमाने के फिनटेक उत्पादों से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरुआत की थी। 2019 में हमने असुरक्षित लोन की पेशकश और 0.5 ट्रिलियन यूएस डॉलर एमएसएमई क्रेडिट गैप को दूर करने का प्रयास किया, लेकिन वह हमारी कंपनी के विकास में अड़चन साबित हुआ। लेकिन अब हमारी सुरक्षित लोन की सुविधा से हमारे क्रेडिट पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी। मैं ओटीओ कैपिटल और वॉल्ट मनी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमारे 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों के लिए क्रेडिट उपलब्ध कराने में मदद की।”
भारत पे के मर्चेंट पार्टनर्स अब ओटीओ कैपिटल के माध्यम से अपने अगले दो पहिया वाहन के लिए 2.5 लाख रुपए तक के लोन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं जिसका ब्याज भी काफी कम होने वाला है। लोन आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और मर्चेंट 12 से 48 महीना के बीच किसी भी अवधि को चुन सकते हैं। इसके अलावा वोल्ट मनी के साथ पार्टनरशिप के तहत मर्चेंट म्युचुअल फंड्स पर भी 1 करोड रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।