वाराणसी: मेदांता लखनऊ ने वाराणसी में दो सुपर स्पेशलाइज्ड आउट पेशेंट डिपार्टमेंट्स (ओ पी डी) लॉन्च कर क्षेत्र के निवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उनके शहर में ही उपलब्ध कराने की पहल की है। अब लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाओं के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी। कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सी टी वी एस) ओपीडी का नेतृत्व प्रो. (डॉ.) गौरंगा मजूमदार करेंगे, जबकि यूरोलॉजी और किडनी केयर ओ पी डी की सेवाएं डॉ. मनमीत सिंह के मार्गदर्शन में संचालित होंगी।सी टी वी एस, ओ पी डी वाराणसी के महमूरगंज स्थित आशीर्वाद अस्पताल में हर महीने के पहले शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। मेदांता लखनऊ के सी टी वी एस विभाग के डायरेक्टर डॉ. गौरांग मजूमदार यहां हृदय और रक्त वाहिनियों से संबंधित समस्याओं का निदान और उपचार प्रदान करेंगे।यूरोलॉजी और किडनी केयर ओ पी डी हर महीने के चौथे बुधवार को गैलेक्सी अस्पताल, दयाल एनक्लेव, महमूरगंज रोड (रेलवे स्टेशन के पास) में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी। इस ओ पी डी में डॉ. मनमीत सिंह किडनी और प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याओं के लिए परामर्श और अत्याधुनिक उपचार जैसे रोबोटिक सर्जरी की सेवाएं प्रदान करेंगे।डॉ. गौरंगा मजूमदार ने कहा हमारा लक्ष्य है कि दिल की बीमारियों का बेहतरीन उपचार हर किसी की पहुंच में हो। वाराणसी में इस नई ओ पी डी के माध्यम से मरीज अब अपने शहर में ही विशेषज्ञों से परामर्श और अत्याधुनिक इलाज की सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।”मेदांता लखनऊ का सी टी वी एस विभाग हृदय रोगों के लिए सबसे बेहतर इलाज और सर्जरी के लिए जाना जाता है। यहां बीटिंग हार्ट बायपास सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव सीएबीजी, वॉल्व रिपेयर और रिप्लेसमेंट, और जन्मजात हृदय रोगों की सर्जरी जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं। विभाग ने नवजात बच्चों के जटिल हृदय रोगों के इलाज के लिए विशेष नियोनेटल कार्डियक केयर यूनिट की शुरुआत भी की है। 2019 से अब तक विभाग ने 4,000 से अधिक सर्जरी की हैं, जिनमें मृत्यु दर मात्र 1% रही है, जो मरीजों की सुरक्षा और उपचार की बेहतर गुणवत्ता के लिए मेदांता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।