फ़ैजाबाद (यूपी): भारत की तेज़ी से बढ़ती आधुनिक डिजिटल लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, गो डिजिट लाइफ़ इंश्योरेंस लिमिटेड (डिजिट लाइफ़) ने अपना पहला इंडीवीजुअल प्योर टर्म लाइफ़ इंश्योरेंस प्लान “डिजिट ग्लो टर्म लाइफ़ इंश्योरेंस” लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे खास तौर पर स्वरोजगारी भारतीयों के लिए तैयार किया गया है। ग्राहक सेवा में सरलता और एजेंट की त्वरित ऑनबोर्डिंग के लिए, डिजिट लाइफ़ इंश्योरेंस ने यूपी के फ़ैजाबाद में सिविल लाइन्स में दर्शन एन्क्लेव्स में ऑफ़िस भी खोला है।
लॉन्च की जानकारी देते हुए गो डिजिट लाइफ़ इंश्योरेंस लिमिटेड के चीफ बिजनेस ऑफ़ीसर संदीप भारद्वाज, ने कहा “कि उत्तर प्रदेश के स्वरोजगारी, जिनमें छोटे व्यापारी, गिग वर्कर, और पेशेवर शामिल हैं, हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। फिर भी ऐसे लोगों को पारंपरिक अंडर राइटिंग के चलते उपयुक्त लाइफ़ इंश्योरेंस कवर लेने में समस्या होती है। डिजिट ग्लो टर्म लाइफ़ इंश्योरेंस में, हमारा लक्ष्य इस असुविधा को खत्म करना है। इसमें हम इंश्योरेंस लेना आसान बना रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के स्वरोजगारियों के लिए समावेशन हो पाए।”