बरेका को प्राप्त हुआ उत्तर प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार – 2022

बनारस रेल इंजन कारखाना ने रेलवे वर्कशॉप सेक्टर के अंतर्गत प्रदेश में वर्ष 2020-21 के सापेक्ष वर्ष 2021-22 में ऊर्जा बचत करके प्रशंसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य किया है जिसके फलस्वरूप रेलवे वर्कशॉप सेक्टर में ऊर्जा संरक्षण हेतु वर्ष 2022 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है जिसके लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्मानित किया गया है ।ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बनारस रेल इंजन कारख़ाना ने सराहनीय कार्य करते हुये बरेका में प्रशासनिक भवन और कर्मशाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सोलर ऊर्जा का उपयोग कर ऊर्जा बचत की जाती है ।

About Author

error: Content is protected !!