मॉक ड्रिल से संरक्षा विभाग,बरेका ने जांची आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में संरक्षा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को वर्कशाप में लोको पेंट शाप के पास लाइव फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमे लाइव फायर के पश्चात लोको पेंट शाप के एस.एस.ई. ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम को सूचित किया । इस दौरान कर्मशाला के अन्य कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर तथा फायर हाइड्रेंट की मदद से आग को बुझाने का प्रयास जारी रखा । मौके पर शीघ्र ही बरेका का दमकल एवं एम्बुलैंस भी पहुच गया और शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया ।मॉकड्रिल बरेका के मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस बी पटेल के कुशल दिशा-निर्देशन में किया गया । इस अवसर पर संरक्षा विभाग एवं लोको पेंट शाप व न्यू इंसीनरेटर रुम के कर्मचारियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकाल के प्रति समग्र त्वरित प्रतिक्रिया द्वारा आग लगने पर होने वाले नुक़सानो से बचाने के लिये प्रदर्शन किया ।इस मॉकड्रिल में विभिन्न शापो के अधिकारी एवं कर्मचारियों, आरपीएफ, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड एवं टेरिटोरियल आर्मी के प्रतिनिधि उपस्थित रहें I

About Author

error: Content is protected !!