15 दिनों के नवजात शिशु के परिजनों की गुहार पर, अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर बंद हुआ डी.जे. का शोर

वाराणसी ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान और नि: शुल्क हेल्पलाइन चलाने वाली संस्था सत्या फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर 9212735622 पर, कल मंगलवार की रात 9.15 पर किसी ने गुप्त शिकायत की कि लंका थाना अंतर्गत बी. एच. यू. ट्रामा सेंटर के ठीक सामने स्थित नरोत्तम नगर कालोनी में द्वारिका होटल के पास स्थित उनके घर के ठीक बगल में बज रहे डी.जे. के तेज शोर के चलते घर के खिड़की-दरवाजे हिल रहे हैं और इस जोरदार कंपन के कारण घर में 15 दिनों के नवजात शिशु की जान खतरे में है। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए ‘सत्या फाउंडेशन’ ने तुरंत ही इसकी लंका थानाध्यक्ष को 9454404390 पर दी मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पुलिस नहीं पहुँची तो ‘सत्या फाउंडेशन’ ने इसकी शिकायत अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध), श्री संतोष कुमार सिंह (आई.पी.एस.) के मोबाइल पर दी। इसके बाद एक्शन में आयी लंका थाने की पुलिस ने डी.जे. संचालक और कार्यक्रम आयोजकों की कायदे से लानत-मलानत करते हुए डी.जे. को बलपूर्वक बंद करा दिया।

About Author

error: Content is protected !!