मुंबई का सबसे बड़ा बीटूबी कपड़ा फेयर 9 और 10 जनवरी 2023 को होटल जेडब्ल्यू मैरिअट के लॉन में आयोजित होगा

मुंबई: मुंबई टेक्सटाइल मर्चेंट्स महाजन के तत्वावधान में एमटीएमएम फैब्रिक फेयर-2 ता. 9 और 10 जनवरी 2023 को मुंबई अंधेरी स्थित सहार एयरपोर्ट के निकट के होटल जेडब्ल्यू मैरिअट के लॉन में एसी जर्मन हैंगर टेंट (डोम) में आयोजित होगा. इसमें 200 से अधिक स्टाल होंगे. इस प्रकार मुंबई में अभी तक आयोजित यह चौथा बड़ा कपड़े का बीटूबी फेयर होगा. यह बीटूबी फेयर होने से यहां सिर्फ व्यापारियों, गारमेंट उद्योग, कपड़ा काउंटरों, रिटेलरों, बाइंग एजेंटों, निर्यातक- आयातक, फैशन डिजाइनर, दलाल, दर्जी, बुटीक इकाइयों, फैशन फारकास्टर, फैशन इंस्टीट्यूट को ही नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा. यह बीटूबी फेयर होने से इसमें आम जनता को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा. (www.mtmm.co.in ) देसावर के व्यापारियों के फेयर की मुलाकात करने के लिए बड़े पैमाने पर आने की संभावना है.10 से 12 हजार ट्रेड मुलाकातियों के फेयर की मुलाकात लेने की धारणा है.143 वर्ष पूराने मुंबई टेक्सटाइल मर्चेंट्स महाजन के एमीरेट्स चेयरमैन श्री धीरज कोठरी है. महाजन के प्रमुख कनुभाई नरसाणा, उपप्रमुख कांति जैन, मानद मंत्री सुनील मजीठिया और भरत मलकान तथा खजांची भावेश गोरडिया है. फेयर कमिटी के कन्विनर आनंद सारडा, नीरव मेहता और मनीष चंदेरिया है.यह फेयर जनवरी में होने से उसमें समर कलेक्शन, विवाह -शादी की किस्म, रमजान में पहने जाने वाले कपडे की और स्कूल यूनिफार्म की किस्म प्रदर्शित होगी. यहां फॉर्मल, कैज्यूअल, एथनिक, प्रिट्स में विस्तृत डिजाइन और किड्सवेयर के कपडे की विस्तृत श्रेणी प्रदर्शित होगी. यहां सूती कपड़ा, ब्लेंडेड, सिंथेटिक कपड़ा, शर्टिंग्स, शूटिंग्स, कुर्ता -कुर्ती कपड़ा, हैंडलूम, प्योर लिनन, प्योर सिल्क, आर्ट सिल्क, लेडीज और जेंट्स इंटरलाइनिंग, बनारसी फेब्रिक्स, मोडाल, बाम्बू कपड़ा, टेंसिल, एम्बाइर्डड कपड़ा, हैंड डाइड और डायबल कपड़ा, डिजिटल -ब्लॉक -स्क्रीन प्रिंट, महिलाओं के वेस्टर्न वेयर का कपड़ा लेडीज बॉटम वेयर का कपड़ा अनस्टीच्ड ड्रेस मटीरियल, फैंसी जेकार्ड, फैंसी दुपट्टा, आयातित कपड़ा और कोम्बो पैक की विशाल श्रेणी दिखायी देगी.

About Author

error: Content is protected !!