वाराणसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगापुर पर कार्यरत फार्मासिस्ट राकेश कुमार को अवैध वसूली की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने निलंबन की संस्तुति कर स्थानांतरित कर दिया।सीएमओ ने बताया कि फार्मासिस्ट द्वारा निशुल्क योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं के बदले 3000 से 5000 तक की धनराशि की मांग की जा रही थी। इसकी शिकायत प्राप्त होने पर बृहस्पतिवार को दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई ।जांच समिति की रिपोर्ट प्राप्त होते ही कड़ा कदम उठाते हुए तत्काल फार्मासिस्ट राकेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर से स्थानांतरित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजीलाइन नियुक्त कर दिया गया है इसके साथ ही इन्हें निलंबित करने हेतु महानिदेशक को संस्तुति भेज दी गई है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत संस्थागत सुरक्षित प्रसव कराने एवं एक वर्ष तक के शिशुओं को सभी प्रकार की निशुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं। विदित है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर को एफ आर यू प्रथम संदर्भन इकाई के रूप में नामित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रयास से इस चिकित्सा इकाई पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति कर निशुल्क सिजेरियन प्रसव कराया जा रहा है सिजेरियन प्रसव कराने हेतु फार्मासिस्ट द्वारा अवैध धनराशि की मांग किए जाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए यहां के अधीक्षक को शिथिल पर्यवेक्षण हेतु चेतावनी जारी किया गया है।