मरीज एवं उनके तीमारदारों के सहायतार्थ 3 ई-रिक्शा का संचालन सर सुंदरलाल चिकित्सालय प्रशासन द्वारा

दानकर्ताओं से मिली 7 में से 4 ई-रिक्शा खराब है

वाराणसी। सर सुन्दरलाल चिकित्सालय को कुल 7 ई-रिक्शा विभिन्न दानकर्ताओं द्वारा वर्ष
2018 में मिले थे। इनमें से 4 ई-रिक्शा खराब हो गए हैं। जिनमें से 2 का एक्सल तथा शेष 2 का व्हील ड्रम टूट गया है।
सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के उप चिकित्सा अधीक्षक (द्वितीय) प्रो० अंकुर सिंह ने बताया कि
तीन की चार्जिंग सर्किट जल गई है तथा चारों की बैटरी की आयु सीमा समाप्त हो चुकी है। इनके पूर्ण रूप से मरम्मत में प्रति वाहन लगभग 50 हजार रुपये का आगणन प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि चूँकि इस निःशुल्क सेवा को अस्पताल स्तर पर जन सहयोग से प्रारम्भ किया गया था। इसके संचालन एवं संरक्षण हेतु उस समय यूजीसी विश्वविद्यालय अथवा अन्य किसी मद से धन स्वीकृत अथवा अनुमन्य नहीं कराया गया था। अस्पताल परिक्षेत्र मे कायाकल्प परियोजना के कार्य के कारण बाहरी सड़के भवन निर्माण सामग्रियों से अतिक्रमित तथा गढ़ढायुक्त है, जिससे इन ई-रिक्शों में और भी खराबियां या टूट-फूट आ जा रही है। अस्पताल परिसर प्रशासन इन सब समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रयासरत है। जबकि शेष कार्यरत 3 ई-रिक्शा का संचालन चिकित्सालय प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों को नियुक्त कर कराया जा रहा है, जो प्रतिदिन सुबह 08:30 से अपराह्न 02:00 बजे तक सम्पूर्ण चिकित्सालय परिक्षेत्र का 50 से 55 चक्कर प्रत्येक कार्य दिवस पर मरीज तथा परिजनों को लाते पहुँचाते हैं।

About Author