वाराणसी। सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति डी0के0वर्मा ने बताया कि मण्डी समिति वाराणसी क्षेत्रान्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र फूलपुर करखियांव में इन्टीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार द्वारा अस्थायी विद्युत कनेक्शन प्राप्त किया गया था। उक्त विद्युत कनेक्शन को विच्छेदित कराने के उपरान्त इन्टीग्रेटेड पैक हाउस संचालन हेतु पुनः
उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के “झटपट कनेक्शन पोर्टल पर आवेदन अपलोड कर कनेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया गया है।
यह भी उल्लेखनीय है कि जिला उद्यान
अधिकारी को पैक हाउस संचालन हेतु एपीडा में पंजीयन हेतु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने एवं वनस्पति संरक्षण सलाहकार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, वनस्पति संरक्षण संगरोधक असंग्रह निदेशालय, फरीदाबाद को प्रेषित कर क्रमशः वैपर हीट ट्रीटमेन्ट रजिस्ट्रेशन एवं हाट वाटर इमरशन ट्रीटमेन्ट रजिस्ट्रेशन करने का अनुरोध किया गया है। सन्दर्भित विभागो से रजिस्ट्रेशन प्राप्त होते हुए इन्टीग्रेटेड पैक हाउस का संचालन प्रारम्भ कर दिया जायेगा।