हायर इंडिया ने पेश की दमदार ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड फॉर इंडिया’ नेक्स्ट जेन की टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन

नई दिल्ली: हायर, जो कि होम एप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक ग्लोबल लीडर होने के साथ साथ लगातार 14 वर्षों से मेजर एप्लायंसेज में भी दुनिया का नंबर 1 ब्रांड है, ने आज भारत में अपने नए लाइन-अप एंटी-स्केलिंग टॉप लोड वाशिंग मशीन को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नई वाशिंग मशीन 8 किग्रा एवं 9 किग्रा क्षमता के साथ क्रमशः 43,000/- और 46,000/- की कीमत में उपलब्ध है। हायर की एंटी-स्केलिंग टेक्नोलॉजी, बायोनिक मैजिक फिल्टर तथा 3डी रोलिंग वॉश द्वारा संचालित, यह नई रेंज फैब्रिक की देखभाल करने के साथ-साथ लॉन्ड्री एक्सपीरियंस को भी काफी एफिशिएंट, सिंपल और सहज बनाने के मॉडर्न लाइफस्टाइल की तमाम जरूरतों को पूरा करती है। इन नई टॉप लोड वाशिंग मशीन के हालिया लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, श्री सतीश एनएस, प्रेसिडेंट, हायर एप्लायंसेज इंडिया ने कहा,“ग्राहकों की संतुष्टि हमारे ग्रोथ ट्रेजेक्टरी अर्थात विकास पथ के एथोस पर निर्भर करती है और इसलिए हायर में, हम ऐसे प्रोडक्ट बनाने के लिए दृढ़- संकल्पित हैं जो ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों और बदलती प्राथमिकताओं के अनुरूप हों। अपनी इन नई ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड फॉर इंडिया’ वॉशिंग मशीन सीरीज़ के लॉन्च के जरिये, हम कंज्यूमर्स को इंडस्ट्री-फर्स्ट टेक्नोलॉजी तथा हॉलिस्टिक वॉशिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएँ पेश करने जा रहे हैं। नए जमाने की टेक्नोलॉजी से संचालित, यह वॉशिंग मशीन न केवल कंज्यूमर्स के स्टाइल को दमदार बनाती हैं, बल्कि स्मार्ट फीचर्स से भी लैस हैं। इसके अलावा हमारा निरंतर प्रयास भारतीय परिवारों को प्राथमिकता देना है, साथ ही प्रत्येक भारतीय के लिए लॉन्ड्री एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए हम कस्टमर-इंस्पायर्ड ऑफरिंग को भी पेश करना जारी रखेंगे।“भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से स्मार्ट प्रोडक्ट्स के उत्पादन पर हायर के फोकस से , इस वाशिंग मशीन सेगमेंट में तकरीबन 60 मॉडल तक लाइनअप है, जोकि हायर के पुणे और ग्रेटर नोएडा की अत्याधुनिक सुविधाओं में लोकली तरीके से मैन्युफैक्चर होते हैं। भारतीय कंज्यूमर्स के लिए हमेशा से इनोवेटिव प्रोडक्ट्स तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हायर अपनी इन दो नई वाशिंग मशीन की सीरीज के लॉन्च के साथ इस सेगमेंट में एक नये आयाम को सृजित करने जा रहा है।

About Author

error: Content is protected !!