हैवमोर आइसक्रीम जो कि भारत के लीडिंग आइसक्रीम ब्रांडों में से एक है और जो कि गुजरात में आइसक्रीम का लगभग पर्याय है ने आज गत चैंपियन- गुजरात टाइटन्स के साथ अपनी ऑफिशियल पार्टनरशिप की घोषणा की। हैवमोर आइसक्रीम जो कि दक्षिण कोरियाई मल्टीनेशनल समूह लोटे कन्फेक्शनरी लिमिटेड की सहायक कंपनी है ने गर्मियों के आगाज़ के साथ ही अपने ऑफिशियल आइसक्रीम पार्टनर को एक धमाके के साथ अनाउंस करने जा रही है। अपने रिच, क्रीमी एवं इनोवेटिव फ्लेवर के जरिये देश भर के कंज्यूमर्स को खुश करने के लिए हैवमोर ने भारतीय दिलों की धड़कन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को अपने ब्रांड के चेहरे के रूप में शामिल किया है। इस एसोसिएशन को लेकर हैवमोर आइसक्रीम के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कोमल आनंद ने कहा “हैवमोर में, हम अपने तमाम कंज्यूमर्स को इनोवेटिव ऑफरिंग एवं फ्लेवर्स के साथ खुश करने की लगातार जर्नी पर कायम हैं, इसके साथ ही गुजरात टाइटन्स टीम के साथ हमारी यह पार्टनरशिप इस प्रस्ताव को परिपूर्ण करने के लिए एकदम परफेक्ट है। जिस तरह गुजरात टाइटंस ने पहले ही साल में टूर्नामेंट पर अपनी छाप छोड़ी, उसी तरह हमें भी पूरा भरोसा है कि इस इंस्पायरिंग पार्टनरशिप के जरिये हम भारतीय उपभोक्ताओं के बीच अपने ब्रांड के प्रति प्यार को और अधिक मजबूत करेंगे। इसी पर आगे जोड़ते हुए गुजरात टाइटन्स के सीओओ अरविंदर सिंह ने कहा हैवमोर गुजरात का एक टॉप लेगेसी वाला आइसक्रीम ब्रांड है और जिसने सम्पूर्ण भारत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। गुजरात टाइटन्स उत्कृष्टता के आधार पर एक ब्रांड के निर्माण में विश्वास करता है और हैवमोर के साथ साझेदारी करके हम बेहद खुश हैं – और इस पार्टनरशिप के जरिये हम एक महान एसोसिएशन की उम्मीद कर रहे हैं।”ब्रांड ने अपने समर कैंपेन का अनावरण, ब्रांड एंबेसडर हार्दिक पंड्या अभिनीत दो टीवीसी से किया, जिसमें फैंस उन्हें हैवमोर आइसक्रीम की रिचनेस का आनंद लेते हुए देख सकते हैं – चाहे वह लिविंग रूम, क्रिकेट स्टेडियम या फिर अस्पताल के बिस्तर में हो। टैगलाइन ‘इट्स दैट गुड’ के इर्द-गिर्द घूमते हुए, यह शानदार कैंपेन दोहराता है कि कैसे एक क्रीमी एवं स्वादिष्ट नट्स से भरी हुई हैवमोर आइसक्रीम कभी भी एक चिल्ड तथा सुखद दुनिया में ले जा सकती है।इस एसोसिएशन के जरिये, ब्रांड का लक्ष्य देश भर के कंज्यूमर्स के मन और दिलों में आइसक्रीम को लेकर खुशियां प्रदान करने के साथ साथ एक खास स्थान भी बनाना है।