नई दिल्ली,: पर्यटन और आतिथ्य सेवाएं प्रदान करने वाले देश के अग्रणी संस्थानों में से एक‘सदर्न ट्रैवल्स’ ने अपने कदम आगे की ओर बढ़ाते हुए वाराणसी में एक और होटल ‘काशी गेस्ट हाउस’ का उद्घाटन कियाहै। गेस्ट हाउस प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में बना है। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश भाजपा राज्य के वरिष्ठ नेता सह प्रभारी सुनील ओझा,श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, पीसीएस, वाराणसी जिला कलेक्टर अन्ना मलाई और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के उप मंडल मजिस्ट्रेट शंभू सरन उपस्थितथे।
हाल ही में सदर्न ट्रैवल को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में सबसे प्रतिष्ठित भीमा शंकर गेस्ट हाउस के संचालन से सम्मानित किया गया था,जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2021 में किया था। यह कॉरिडोर गंगा नदी को वाराणसी में भगवान शिव को समर्पित काशी विश्वनाथ मंदिर से जोड़ता है।
सदर्न ग्रैंड काशी गेस्ट हाउस कॉरिडोर के सबसे प्रमुख क्षेत्र में स्थित है, जो कि मंदिर से 50 कदमों की दूरी पर है। होटल के उद्घाटन के दौरान श्री कृष्ण मोहन अलापति (सदर्न ट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक), श्री ए.वी. प्रवीण (संयुक्त प्रबंध निदेशक) और कंपनी के जाने-माने पदाधिकारियों भी उपस्थित थे। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में इस नए होटल के साथ ‘सदर्न ट्रैवल्स’ हर साल वाराणसी आने वाले लाखों यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करेगा।
सदर्नट्रैवल्स के प्रबंध निदेशक कृष्ण मोहन अलापति ने कहा, “काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में यह नया होटल वाराणसी के सभी यात्रियों की जरूरतों कोपूरा करेगा। इस उद्घाटन के साथ ही हमने आतिथ्य क्षेत्र में अपने पंखों का विस्तार करने की दिशा में एक और कदम उठा लिया है। हम वाराणसी यात्रा के अनुभव को यादगार बनाने के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।”
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारे के अंदर स्थित ‘सदर्न ग्रैंड काशी’ 18 कमरे और 36 डोरमेट्री बेड की व्यवस्था वाला गेस्ट हाउस है। गेस्ट हाउस में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा भी दी गई है और साथ ही गेस्ट हाउस में सेंट्रल एसी सुविधा भी है। गेस्ट हाउस घाट से सिर्फ 50 कदमों की दूरी पर है।