मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी13

नई दिल्ली- मोटोरोला ने अपनी ‘जी’ सीरीज की फ्रेंचाइजी में अपने नये स्मार्टफोन मोटो जी13 को लॉन्च करने की घोषणा की, जिसे बेहद किफ़ायती कीमत पर बेजोड़ एक्सपीरियंस के साथ प्रीमियम और मॉडर्न डिज़ाइन देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुरुप किसी भी लुक का चुनाव कर सकते हैं क्योंकि मोटो जी13 अब दो आकर्षक कलर्स – मैट चारकोल और लेवेंडर ब्लू में उपलब्ध है। स्मार्टफोन की बिक्री 5 अप्रैल 2023 से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला.इन तथा लीडिंग रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
स्मार्टफोन में ऐक्रेलिक ग्लास (पीएमएमए) की बॉडी तथा अल्ट्रा-थिन और प्रीमियम डिज़ाइन के फीचर्स मौजूद है। कैमरा हाउसिंग से शुरू करते हुए हर डिज़ाइन के डिटेल पर बड़ी ही बारीकी से ध्यान दिया गया है और बेहद सोच-समझकर तैयार किया गया है – एक्सपीरियंस करने को लेकर यह वाकई में बेहद आकर्षक है। इसकी स्लिम प्रोफाइल और लाइटवेट बॉडी इसे केरी करने में आसान बनाता है, साथ ही इसका वाइब्रेंट कलर भी इसे भीड़ से काफी अलग करता हैं। इसके अलावा, फ़िंगरप्रिंट सेंसर को फ़ोन के किनारे की तरफ पर रखा गया है जो कि इसे काफी एक्सेसिबल बनाने के साथ साथ इसे एक स्ट्रीमलाइन्ड लुक बनाए रखने में भी मदद करता है।
मोटो जी13 में 4जीबी एलपीडीडीआर 4एक्स रैम के साथ मैसिव 128जीबी की स्टोरेज मौजूद है जो कि लेटेस्ट नियर स्टॉक एंड्रॉइड 13 के साथ आता है। मोटोरोला अपने सभी कंज्यूमर्स के लिए शानदार सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस करने को एंड्रॉइड 14 और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट के अपग्रेड का भी आश्वासन देता है। यह डिवाइस 64जीबी के स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है। मीडिया टेक हीलियो जी85 प्रोसेसर द्वारा संचालित, मोटो जी13 अपने पूर्ववर्तियों और सेगमेंट में मौजूद तमाम फोनों की तुलना में काफी फास्ट और अधिक एफिशिएंट है। इन सब के अलावा अब इसके गेमिंग या मल्टीटास्किंग के दौरान यूजर्स स्मूद और लैग-फ्री परफॉर्मेंस की उम्मीद कर सकते हैं।

About Author

error: Content is protected !!