ग्रेटर नोएडा,: शिव नादर इंस्टीिट्यूशन ऑफ एमिनेंस (आईओई), दिल्ली -एनसीआर, ने 2024 में इंजीनियरिंग स्कूटल के बी.टेक प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाली पांच मेधावी महिला छात्रों के लिए 4 लाख रुपए की नई स्कॉ्लरशिप शुरू करने की घोषणा की है। चयनित छात्रों को यूनिवर्सिटी में उनके चार साल के इंजीनियरिंग प्रोग्राम के प्रत्ये क वर्ष के लिए एक लाख रुपए वार्षिक की वित्तीोय मदद दी जाएगी।
नई स्कॉ लरशिप उन स्कॉलरशिप के अलावा है, जो यूनिवर्सिटी पहले से ही आने वाले छात्रों को प्रदान कर रही है। स्कॉलरशिप और आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://snuadmissions.com/ पर उपलब्ध है।
डॉ. अनन्याc मुखर्जी, वाइस चांसलर, शिव नादर आईओई, दिल्ली -एनसीआर, ने कहा, “हम इंजीनियरिग पेशे में कई और महिलाओं को सफल होते हुए देखना चाहते हैं। हमारे बहुआयामी पाठ्यक्रम के साथ, हमे भरोसा है कि हमारे सभी ग्रेजुएट्स – पुरुष और महिला – लीडरशिप और विजन लेकर आएंगे जो समाज में अधिक विविधता और समावेश को बढ़ावा देंगे। ”
इस स्कॉेलरशिप के लिए पात्रता हासिल करने के लिए, एक छात्र को यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किए गए किसी भी इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश का प्रस्तानव प्राप्तम करना और स्वी्कार करना होगा। चयन प्रक्रिया शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ एक्ट्रा करीकुलर एक्टिविटी पर आधारित होगा। इसके लिए कुछ नियम और शर्तें लागू हो सकती हैं।
शिव नादर आईओई, दिल्ली्-एनसीआर, वर्तमान में अपने चार स्कूकलों: इंजीनियरिंग, नेचुरल साइंस, मैनेजमेंट एंड एंट्रप्रेन्यो रशिप और ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस में सभी प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। आवेदन फॉर्म http://www.snu.edu.in/home पर उपलब्धस हैं।