इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में एक नाम है जो अपने आधुनिक दृष्टिकोण एवं स्थायित्व के लिए प्रतिबद्धता के साथ नए बदलाव ला रहा हैः भारत की सबसे तेज़ी से विकसित होती मल्टी-ब्राण्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल रीटेल चेन, इलेक्ट्रोराईड। गोयंका ग्रीन की शाखा इलेक्ट्रोराईड मोटरसाइकलों, तिपहिया वाहनों एवं पर्यावरण अनुकूल समाधानों सहित प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज लेकर आती है। कंपनी आफ्टरसेल्स सपोर्ट उपलब्ध कराती है और आने वाले समय में देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास एवं डिप्लॉयमेन्ट के लिए सक्रिय योगदान देगी।
तकनीकी उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के दायरे से आगे बढ़कर इलेक्ट्रोराईड ऐसे उपभोक्ताओं के साथ जुड़ने के लिए प्रयासरत है जो इस दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। कंपनी दूसरे एवं तीसरे स्तर के शहरों जैसे वाराणसी, मिर्ज़ापुर, भदोही, जौनपुर, गाज़ीपुर, माउ, आज़मगढ़, अयोध्या, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, मथुरा आदि में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रही है। ये आउटलेट व्यापक हब्स की भूमिका निभाते हैं जहां लोग अपनी सुविधानुसार इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जानकारी पा सकते हैं, इन्हें खरीद सकते हैं और खरीद के बाद हर ज़रूरी सहयोग पा सकते हैं।
आधुनिक टेक्नोलॉजी
अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी के चलते इलेक्ट्रोराईड ने अच्छी सफलता हासिल की है। कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन आधुनिक बैटरियों, मोटर और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रचर के साथ अनुकल परफोर्मेन्स और दक्षता देते हैं। इलेक्ट्रोराईड प्रतिष्ठित ब्राण्ड्स के तहत वाहनों की व्यापक रेंज लेकर आती है जैसे हीरो लेक्ट्रो, बाउंस इन्फीनिटी, वेघ, मयूरी, ओएसएम, सारथी, विक्टरी आदि। ब्राण्ड लो एवं हाई-स्पीड स्कूटरों, बाइसायकलों, गोल्फ कार्ट, ई-रिक्शॉ गारबेज लोडर, ई-ऑटो गारबेज लीडर सहित ई-वाहनों की व्यापक रेंज पेश करता है।
स्थायित्व को दे रहे बढ़ावा
इलेक्ट्रोराइड इलेक्ट्रिक वाहनों के दायरे से आगे बढ़कर अपने प्रयासों को जारी रखते हुए है। कंपनी जलवायु परिवर्तन से निपटने और स्थायित्व को बढ़ावा देने में सक्रिय है तथा पर्यावरणी संगठनों के साथ साझेदारी और शैक्षणिक आउटरीच प्रोग्रामों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और हरित भविष्य के लिए दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इलेक्ट्रोराइड अगले 3 सालों में देश भर में कुल 2500 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करेगी। 2500 बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के स्थायी एवं सुलभ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इलेक्ट्रोराईड की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पहल सरकार द्वारा हरित परिवहन समाधानों को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है और आम जनता के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक व्यवहारिक बनाने में योगदान देगी।