सैमसंग ने भारत में एआई टीवी के नए युग की घोषणा की

बेंगलुरु- भारत की सबसे बड़ी कंज्यू मर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में आयोजित ‘अनबॉक्स एंड डिस्कवर’ इवेंट में अपने अल्ट्रा-प्रीमियम नियो क्यूकएलईडी 8 के, नियो क्यूऔएलईडी 4 के और ओएलईडी टीवी के लॉन्च के साथ एआई टीवी के एक नए युग की घोषणा की है। नियो क्यूडएलईडी 8 के, नियो क्यूएएलईडी 4 के और ओएलईडी टीवी की 2024 सीरीज पावरफुल, एआई-आधारित सोल्यूशन के साथ आपके घरेलू मनोरंजन को और बेहतर बनाएगी।

इस मौके पर सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने कहा “सैमसंग उपभोक्ताओं की जीवनशैली को बेहतर बनाने के लिए अपने प्रोडक्ट्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की नई क्रांतिकारी टेक्नोकलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। यही कारण है कि हमने अपने उपभोक्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए घरेलू मनोरंजन में एआई को जोड़ा है। नियो क्यूयएलईडी 8 के, नियो क्यू एलईडी 4 के और ओएलईडी टीवी की हमारी 2024 रेंज घरेलू मनोरंजन को नई पहचान देती है। इसके अलावा ये रेंज ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ताकत का इस्तेमाल करते हुए इस्तेमाल में आसानी, मजबूती और सुरक्षा के नए मानक स्थापित करती है।

सैमसंग इंडिया में विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा “टेलीविज़न आधुनिक जीवन के केंद्रबिंदु के रूप में उभरे हैं। ये टेक्नोलॉजी और जीवनशैली को सहजता से एक दूसरे के साथ जोड़ रहे हैं। भारत में बड़ी स्क्रीन साइज की बढ़ती मांग उपभोक्ताओं की प्रीमियम टीवी के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाती है। हम ऐसे एआई टीवी लॉन्च कर रहे हैं जिन्हें ऑडियो और विजुअल के नए मानक स्थापित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एआई के पावर से चलने वाले 8 के नियो क्यूएलईडी, 4 के नियो क्यूएलईडी और ओएलईडी टीवी की हमारी नई रेंज के लॉन्च के साथ हमें विश्वास है कि भारत के बाजार में हमारी लीडरशिप पोजीशन और मजबूत होगी।’’
प्री-ऑर्डर ऑफर के अंतर्गत, 30 अप्रैल 2024 तक नियो क्यूडएलईडी 8 के, नियो क्यू एलईडी 4 के और ग्लेयर-फ्री ओएलईडी रेंज खरीदने वाले उपभोक्ताओं को मॉडल के आधार पर 79990 रुपये तक का मुफ्त साउंडबार, 59990 रुपये का फ्रीस्टाइल, 29990 रुपये का म्यूजिक फ्रेम मिलेगा। उपभोक्ता मॉडल के आधार पर 20% तक कैशबैक का भी लाभ उठा सकते हैं।

• सैमसंग की नियो क्यूाएलईडी 8 के रेंज 319990 रुपये से शुरू होती है।
• सैमसंग की नियो क्यूाएलईडी 4 के रेंज 139990 रुपये से शुरू होती है।
• सैमसंग की ओएलईडी रेंज 164990 रुपये से शुरू होती है।

About Author

error: Content is protected !!