अकासा एयर ने गोरखपुर को अपने नेटवर्क में जोड़ा, यह लगातार बढ़ते नेटवर्क में 23वां डेस्टिनेशन है

गोरखपुर: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइंस अकासा एयर ने दिल्ली और बेंगलुरु से गोरखपुर और गोरखपुर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान शुरू करने के लिए गोरखपुर को अपने नेटवर्क में 23वें डेस्टिनेशन के रूप में शामिल करने की घोषणा की। इसकी शुरुआत 29 मई 2024 से होगी। अकासा एयर इकलौती ऐसी एयरलाइन होगी, जिसके विमान बेंगलुरु से गोरखपुर तक रोजाना उड़ान भरेंगे। इस लॉन्च के साथ एयरलाइंस ने उत्तर प्रदेश में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। अकासा एयर के नेटवर्क में लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज के बाद अब गोरखपुर को पांचवें डेस्टिनेशन के रूप में शामिल किया गया है। इन फ्लाइट्स के लिए टिकट अकासा एयर की वेबसाइट एंड्रॉयड और आईएओएस ऐप से या देश भर में फैले प्रमुख ट्रैवल एजेंट्स के जरिए बुक कराए जा सकते हैं।

अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कमर्शल ऑफिसर प्रवीन अय्यर ने कहा, “हम अपने नेटवर्क में गोरखपुर को 23वें डेस्टिनेशन के रूप में शामिल कर बेहद खुश हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये फ्लाइट्स दोनों मेट्रो शहरों के बीच पॉइंट टु पॉइंट कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी। इन दोनों मेट्रो शहरों से गोरखपुर आने-जाने वाले यात्रियों की संख्याे बढ़ेगी। गोरखपुर के यात्रियों को दोनों मेट्रो शहरों के लिए सीधी उड़ान मिलेगी। इससे दोनों शहरों के बीच व्यापार और कारोबार भी बढ़ेगा। अकासा एयर बिजनेस के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों या छुट्टियां बिताने और नई-नई जगहों पर घूमने के शौकीन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रही है। हमारी कोशिश अपने यात्रियों को यात्रा के लिए कई लचीले विकल्प प्रदान करना है। इसके साथ ही हम अपने यात्रियों को समय से उनकी मंजिल तक पहुंचाने के अलावा किफायती और विश्वसनीय ढंग से यात्रा करने के विकल्प प्रदान करने का भी लगातार प्रयास कर रहे हैं।’’

अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग एंड एक्सपीरियंस ऑफिसर बेल्सन कॉटिन्हो ने कहा, “आज
गोरखपुर में अकासा के अनुभव की पेशकश कर हमें बेहद खुशी हो रही है। हम देशभर में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं और उसे मजबूत कर रहे हैं। अपनी शुरुआत से ही, हमने अपने महत्व पूर्ण सिग्ने्चर अकासा एक्स पीरियंस के साथ अपने उद्योग-अग्रणी एवं ग्राहक-हितैषी उत्पागदों एवं सेवाओं जैसे पेटसनअकासा और सबसे मशहूर कैफे अकासा मेन्यू से सकारात्मएक असर डाला है। साथ ही हम यात्रियों को गर्मजोशी से स्वानगत करते हैं, उनके साथ दोस्ता्ना व्यएवहार करते हैं और उन्हेंय यात्रा का समावेशी अनुभव देते हैं। भारत की सबसे ज्या दा समय पर रहने वाली एयरलाइन और सेवा उत्कृाष्टेता अकासा एयर के डीएनए में गहराई से बसा हुआ है और अपने तेजी से बढ़ते नेटवर्क के साथ, हम चाहते हैं कि उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्यां में बढ़ोतरी हो और उन्हें उनकी यात्रा का यादगार अनुभव मिले।’’

About Author