नई दिल्ली – लंदन की टेक्नोलॉजी कंपनी नथिंग के उप-ब्रांड CMF ने आज तीन नए प्रोडक्ट – CMF फोन 1, CMF वॉच प्रो 2 और CMF बड्स प्रो 2 को पेश कर दिया है। CMF फ़ोन 1 दो मॉडल में उपलब्ध होगा 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 15,999 है और 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 है। डे 1 सेल के मौके पर सीमित अवधि के लिए, ग्राहक खास बैंक ऑफ़र का लाभ उठा सकते हैं। जिससे वे 6GB + 128GB वैरिएंट को 14,999 और 8GB + 128GB वैरिएंट को 16,999 में खरीद सकते हैं। CMF फ़ोन 1 के लिए एक्सेसरीज़ में 1499 का केस 799 का स्टैंड, 799 का लैनयार्ड और 799 का कार्ड केस शामिल है।CMF वॉच प्रो 2 के डार्क ग्रे और ऐश ग्रे विकल्पों की कीमत 4,999 है, और वेगन लेदर में ब्लू और ऑरेंज की कीमत 5,499 है, इसका बेज़ल और स्ट्रैप सेट 749 में उपलब्ध है। CMF बड्स प्रो 2 की कीमत 4,299 है, और इसके अलावा, Flipkart पर CMF फोन 1 खरीदने वाले ग्राहक CMF वॉच प्रो 2 और CMF बड्स प्रो 2 पर 1000 की छूट का लाभ उठा सकते हैं। ये प्रोडक्ट cmf.tech और रिटेल पार्टनर्स के पास उपलब्ध होंगे। इनकी ओपन सेल्स 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।