वीवो ने सेगमेंट-लीडिंग कैमरा और हाई-ब्राइटनेस सनलाइट डिस्प्ले वाले Y28 सीरीज के साथ किया Y सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार

नई दिल्ली, । इनोवेटिव ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज भारत में Y28s और Y28e लॉन्च कर अपनी Y सीरीज के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। शानदार डिजाइन के साथ सेंसिबिलिटी को लाते हुए, स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर और 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस हैं, जो यूज़र को निर्बाध उपयोग और एक शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।
वीवो Y28s की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये है। वहीं, वीवो Y28e की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये है। ये स्मार्टफोन आज से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।
दोनों स्मार्टफोन दो-दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होंगे। Y28s विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल के साथ आता है, जबकि Y28e विंटेज रेड और ब्रीज़ ग्रीन में आता है।
वीवो इंडिया की कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी हेड गीताज चन्नाना ने कहा, “हमें अपनी Y-सीरीज लाइनअप में लेटेस्ट एडिशन Y28e और Y28s स्मार्टफोन किए जाने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। Y सीरीज अपने शानदार डिजाइन और असाधारण कैमरा प्रदर्शन के लिए जानी जाती है, जिसे युवा और तकनीक-प्रेमी उपयोगकर्ताओं के लिए तैयार किया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन ग्राहक के इनोवेशन को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं। बेहतर कैमरा प्रदर्शन, शानदार डिजाइन और टॉप परफॉर्मेंस के साथ, हमें विश्वास है कि Y28e और Y28s हमारे यूजर्स की मूलभूत जरूरतों को पूरा करेंगे।”

About Author

error: Content is protected !!