रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते एवं अमानत गतिविधि का निरंतरता से संचालन
अपनी अनुशासित एवं कर्तव्यपरायण कार्यशैली के द्वारा निरंतर अपनी उत्कृष्ट रेल सेवाओं में समर्पित उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूरे मंडल पर यात्री सेवा एवं सुविधा के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के आयोजन के तत्वाधान में कल दिनांक 23.12.22 को मंडल के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 14612 के कोच संख्या B-4 की सीट संख्या पर यात्रारत एक महिला यात्री अपना लेडीज पर्स गाड़ी में ही भूलकर सुल्तानपुर स्टेशन पर उतर गई हैं एवं गाड़ी वहां से प्रस्थान कर चुकी है। उक्त सूचना के संज्ञान में आते ही तत्काल इसपर कार्यवाही करते हुए गाड़ी के जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंचने पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारी द्वारा उल्लिखित गाड़ी की उक्त बर्थ एवं सीट पर पहुंचकर एक लेडीज पर्स को प्राप्त कर इस पर्स को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्ट पर लाया गया एवं इस महिला को इसके बाबत सूचित किया गया।तदोपरांत महिला के एक परिजन के चौकी पर आने पर महिला से बात करने एवं आवश्यक पूछताछ तथा कार्यवाही पूरी करने के उपरांत आश्वस्त होने पर इस पर्स को सकुशल इस व्यक्ति को सौंप दिया गया।
इसी प्रकार मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नन्हे फरिश्ते ऑपरेशन के तहत की गई एक अन्य कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 23.12.22 को वाराणसी जं.(कैंट.) स्टेशन पर ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल एवं गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन, वाराणसी द्वारा एक संयुक्त जांच के दौरान स्टेशन के अलग अलग स्थानों पर 03बालिकाएं संदिग्धावस्था में बैठी मिलीं तथा इनसे पूछताछ करने पर तीनों ही लड़कियां स्टेशन पर आने का कोई संतोषजनक उत्तर न दे सकें।अतः इन तीनों ही बालिकाओं को तत्काल अपना संरक्षण प्रदान करते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इनको गुड़िया रेलवे चाइल्ड लाइन ,वाराणसी के कार्यकर्ताओं को अगर कार्यवाही हेतु सकुशल सुपुर्द किया गया।