प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार काशी को अपनी कर्मभूमि के रूप में चुनने पर लोगों में भारी उत्साह है। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने की जैसे ही जानकारी काशीवासियों को हुई, उनमें हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्ग निर्देशन में काशी का विकास एक मॉडल बना हुआ है। अब पुनः वाराणसी से प्रधानमंत्री के चुनाव लड़ने की घोषणा से लोगो में भारी उत्साह व आशा जगी है।